CG CRIME NEWS: रायपुर के उरला थाना क्षेत्र से बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक सनकी बेटे ने कुत्ता खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर अपनी मां की हथौड़ी से वार कर हत्या कर दी. मात्र 200 रूपए के लिए बेटे ने ऐसी शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया.इसी बीच जब पत्नी बीच बचाव करने आई तो उस पर भी हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया.फिलहाल पत्नी का अस्पताल में इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार आरोपी प्रदीप देवांगन (45) पिता जगन्नाथ देवांगन, जो पेशे से ई-रिक्शा चालक है, अपनी मां गणेशी देवांगन (70) से कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपये मांग रहा था. मां द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर विवाद बढ़ गया. आक्रोश में आकर प्रदीप ने पास पड़े हथौड़े से अपनी मां पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. इसके बाद उसने अपनी पत्नी रामेश्वरी देवांगन (35) पर भी हमला कर दिया. पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है.
