Raipur News: राजधानी रायपुर के तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी 7 माह की गर्भवती पत्नी की हत्या केवल इसलिए कर दी क्योंकि उसने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना ग्राम छतौद की है, जहां मृतका सुरूज निर्मलकर अपने पति प्रदुम निर्मलकर (24 वर्ष) के साथ संयुक्त परिवार में रहती थी। दोनों की शादी को महज एक साल ही हुआ था।
सुबह मिली लाश, पति ने खुद किया फोन
घटना 10 जुलाई की है। सुबह करीब 8:30 बजे आरोपी प्रदुम ने अपनी पत्नी के भाई रोहा राम रजक को कॉल कर कहा कि उसकी बहन की तबीयत खराब है। जब परिजन घर पहुंचे, तो सुरूज कमरे में मृत अवस्था में मिली। शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई।
आरोपी ने पूछताछ में कबूला गुनाह
थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में शुरू हुई जांच के दौरान परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ में पति पर शक की सुई गई। कड़ी पूछताछ में प्रदुम ने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि पत्नी के इनकार से गुस्से में आकर उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी का खून से सना टी-शर्ट भी बरामद किया है।
पहले भी करता था मारपीट
मृतका के भाई रोहा राम ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही पति अक्सर उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। दो-तीन बार सामाजिक समझौता भी कराया गया था, लेकिन झगड़े नहीं रुके। सुरूज अक्सर फोन पर भी अपने पति की प्रताड़ना की शिकायत करती थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि
घटना की पंचनामा कार्रवाई कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि मृतका की मौत दम घुटने से हुई, जिससे हत्या की पुष्टि होती है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
