Raipur Nude Party Case: पुलिस ने क्लब संचालक को किया गिरफ्तार, 6 विदेशी कपल हिरासत में

Raipur Nude Party Case:

Raipur Nude Party Case: राजधानी रायपुर में अश्लील पार्टियों और जीएसटी चोरी का बड़ा खुलासा हुआ है। शहर के कई होटल, क्लब और फार्महाउस में वीकेंड के दौरान “न्यूड पार्टी” और “रेनी पार्टी” के नाम पर हाई-प्रोफाइल आयोजनों का खुलासा हुआ है, जिनमें जमकर एंट्री फीस वसूली गई लेकिन न तो जीएसटी टैक्स दिया गया और न ही आबकारी विभाग को इसकी जानकारी दी गई।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार और रविवार को हुई इन पार्टियों में कई रसूखदार नेता, अधिकारी और उनके करीबी शामिल थे। इन आयोजनों में विदेशी डांसर और मॉडल भी बुलाई गई थीं। सोशल मीडिया पर “न्यूड पार्टी” और “रेनी पार्टी” के नाम से वायरल पोस्टरों ने पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ा दी।

पुलिस ने छापेमारी कर क्लब संचालक जेम्स बेक को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो और पोस्टरों के आधार पर जांच शुरू की गई है। अगर आरोप साबित हुए, तो गिरफ्तारी होगी। इससे पहले दो युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी।

सूत्रों के अनुसार, न्यूड पार्टी में शामिल होने के लिए 6 विदेशी कपल रायपुर पहुंचे थे, जिन्हें पुलिस ने होटल से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इन कार्यक्रमों के जरिए करीब 85 करोड़ रुपये की टिकट बिक्री की गई, लेकिन जीएसटी और आबकारी टैक्स का एक पैसा भी जमा नहीं किया गया।

इस बीच अखबारों ने खुलासा किया है कि राजधानी और आसपास के जिलों-बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और अंबिकापुर में भी इस तरह की पार्टियों का चलन तेजी से बढ़ रहा है।

एसएसपी ने कहा, रायपुर पुलिस शहर में फैल रही इस अपसंस्कृति पर सख्त कार्रवाई करेगी। दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने साफ कहा है कि ऐसे अश्लील आयोजनों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *