Raipur News: छत्तीसगढ़ में चल रहे शराब और कोयला घोटाले की जांच के बीच ईडी (ED) के डिप्टी डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कांग्रेस नेता हेमंत चंद्राकर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि पूछताछ के दौरान उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

शिकायत के मुताबिक, ईडी अधिकारियों ने हेमंत पर दबाव बनाया कि वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके करीबी सहयोगियों के खिलाफ बयान दें और कमीशन लेने की बात स्वीकार करें। ऐसा नहीं करने पर उनसे मारपीट की गई।
कांग्रेस नेता का आरोप
हेमंत चंद्राकर ने लिखा कि उनके कुछ रिश्तेदार सीनियर बीजेपी नेता भी हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी किसी तरह का मौद्रिक लाभ नहीं लिया है। उनका कहना है कि उन्हें 29 सितंबर की सुबह 10:30 बजे रायपुर स्थित ईडी कार्यालय बुलाया गया था, जहां रात 8:30 बजे तक पूछताछ की गई। इसके बाद अगले दिन फिर से बुलाया गया।
इस दौरान उनसे बार-बार दबाव डाला गया कि वे भूपेश बघेल से जुड़े लोगों- विजय भाटिया, रामगोपाल अग्रवाल, आशीष वर्मा, मंदीप चावला और अन्य पर कमीशनखोरी में शामिल होने का बयान दें।

पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग
शिकायतकर्ता ने कहा कि ईडी अधिकारियों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि उनके परिवार के साथ भी उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा अवैध तरीके से बयान लेने का प्रयास किया गया, जो न्यायिक प्रक्रिया के खिलाफ है।
हेमंत चंद्राकर ने देर रात कोतवाली थाने में पहुंचकर लिखित शिकायत दी है और इस मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।
पढ़े शिकायत की कॉपी


