CG News: युवक ने मूंगफली खाया तो आरोपी ने कार से रौंदा, बाप-बेटे की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल

CG News

CG News: Surajpur: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मूंगफली खाने को लेकर शुरू हुआ विवाद बाप-बेटे की मौत की वजह बन गया। आरोपियों ने बाइक सवारों को अपनी कार से कुचल दिया। इस हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई, जबकि एक और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रामानुजनगर थाना क्षेत्र के तिवरागुड़ी गांव की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

खेत में मूंगफली खाने से बढ़ा विवाद (Surajpur Mungfali Vivad)

जानकारी के अनुसार, तिवरागुड़ी निवासी त्रिवेणी रवि ने अपने खेत में मूंगफली बोई थी। सोमवार शाम उसका छोटा बेटा करण रवि खेत की रखवाली के लिए गया था और वहीं मूंगफली खा रहा था। इस दौरान उनके रिश्तेदार नर्मदा सोनवानी अपने दोनों बेटों के साथ वहां पहुंचे और करण पर मूंगफली उखाड़कर खाने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी।

सूरजपुर मूंगफली खाने पर बाप बेटे को कार से रौंदा

मूंगफली खाने पर बाप बेटे को कार से रौंदा (Father Son Death)

मारपीट के बाद मामला थाने तक पहुंचा। पीड़ित पक्ष थाने में सुरक्षा की मांग करने गया था। जब वे थाने से घर लौट रहे थे तभी आरोपियों ने कार से उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में त्रिवेणी रवि (Triveni Ravi Death) और उनके बड़े बेटे की मौत हो गई, जबकि छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *