Dhamtari Murder: पत्नी से विवाद के बाद दामाद ने की सास की हत्या, टंगिया से गले और कान पर किए वार; आरोपी गिरफ्तार

Dhamtari Murder

Dhamtari Murder: धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम हिंछापुर में घरेलू विवाद के चलते बड़ा हादसा हो गया। पत्नी से विवाद के बाद गुस्साए दामाद ने अपनी सास पर टंगिया से हमला कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान जगोतीन बाई कमार (40 वर्ष), पति गुलापु कमार निवासी हिंछापुर के रूप में हुई है। आरोपी सुरेश कमार (Suresh Kumar Arrest) निवासी कोटाभर्री, सुबह से शराब के नशे में था और अपनी पत्नी कुलेश्वरी मकार से विवाद कर रहा था। पत्नी डरकर घर से भाग गई।

दामाद ने की सास की हत्या

दामाद ने की सास की हत्या (son-in-law killed mother-in-law)

पत्नी की तलाश में सुरेश अपनी सास के घर पहुंचा और वहां झगड़ा करने लगा। जब सास ने डांटा तो आरोपी भड़क गया और गुस्से में टंगिया से उस पर हमला कर दिया। हमले में गले, दाहिने कान के नीचे और पीठ पर गंभीर चोटें आईं, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी गिरफ्तार (Suresh Kumar Arrest)

घटना की रिपोर्ट ग्राम हिंछापुर (Hinchapur Dhamtari murder) निवासी छोटेलाल ध्रुव ने थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *