Bilaspur News: बिलासपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। अरपा नदी के छठ घाट में आज सुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर सरकंडा थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।(Bilaspur Arpa Nadi Navjaat Ka Shav)
बताया जा रहा है कि शव नदी किनारे बहकर आया था, जिसे सबसे पहले घाट पर सफाई करने वालों ने देखा। फिलहाल पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू कर दी है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि यह नवजात कहां से आया और किसने उसे फेंका। इस दर्दनाक घटना से लोगों में आक्रोश और दुख दोनों ही देखने को मिल रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर पहलू से जांच जारी है।(Bilaspur Arpa river Newborn Dead Body)
