Mahasamund Murder: पत्नी ने पिता-भाई और प्रेमी संग रचा षड्यंत्र, पति की लाश तालाब में फेंकी, कब्र खोदकर…

Mahasamund Murder

Mahasamund Murder: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने अपने प्रेमी और पिता-भाई के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने इस एक साल पुराने मामले का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या का राज तब खुला, जब पुलिस ने डीएनए जांच के लिए शव को कब्र से बाहर निकलवाया।

प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह

जानकारी के अनुसार, रायपुर के आकाश सिंह ने लवली सिंह से भागकर शादी की थी। लेकिन लवली पहले से ही अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिनव सिंह के साथ 5 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। अभिनव लवली और उसके परिवार का खर्च भी उठाता था। शादी से नाराज लवली के परिजनों और प्रेमी ने आकाश को मौत के घाट उतार दिया।

एक साल पुरानी गुत्थी सुलझी

29 सितंबर 2024 को महासमुंद के घोड़ारी तालाब में एक युवक का अज्ञात शव मिला था। सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए थे। पहचान न होने पर शव को पुलिस ने दफना दिया था। बाद में रायपुर के खम्हारडीह थाने में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट से हुलिया मिलान हुआ। संदेह गहराने पर पुलिस ने 24 सितंबर 2025 को कब्र खुदवाकर शव निकाला और डीएनए जांच से उसकी पहचान आकाश सिंह के रूप में हुई।

देखिए इन तस्वीरों को…

ऐसे रचा गया हत्या का षड्यंत्र

जांच में सामने आया कि 25 सितंबर 2024 को लवली के पिता ने आकाश और लवली को अभिनव के घर बुलाया। वहां विवाद हुआ और लवली के पिता, भाई गौरव-वीरू और प्रेमी अभिनव ने आकाश की हत्या कर दी। शव को स्कूटी पर लादकर तालाब में फेंक दिया गया। इसके बाद लवली अपने परिजनों के साथ यूपी भाग गई और सोशल मीडिया पर पति संग फोटो डालकर शक से बचती रही।

5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने लवली सिंह, उसके प्रेमी अभिनव सिंह, पिता अभिलाख सिंह और भाइयों गौरव-वीरू को गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या, सबूत छुपाने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *