CG Teacher Viral News: Janjgir Champa: जांजगीर-चांपा जिले से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बलौदा विकासखंड के लेवई गांव स्थित शासकीय प्राथमिक शाला की हेडमास्टर गुरुवार को शराब के नशे में स्कूल पहुँचीं। (Headmaster Drunk in School levai)
टेबल पर पैर रखकर सो गईं (Headmaster Hira Porte Suspend)
स्कूल में पहुँचते ही हेडमास्टर हीरा पोर्ते (Headmaster Hira Porte Suspend) नशे की हालत में हेडमास्टर ने मिड-डे मील खाने की कोशिश की। लेकिन नशे में चूर होने के कारण वे लड़खड़ाने लगीं और टेबल पर पैर रखकर सो गईं। बच्चों ने इसे छुट्टी समझकर स्कूल छोड़ दिया और घर चले गए।
पहले देखिए ये तस्वीरें-





अजीब हरकतों का वीडियो वायरल
ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में हेडमास्टर बड़बड़ाते हुए कभी हिंदी तो कभी इंग्लिश में बात करती नज़र आ रही हैं। ग्रामीणों ने जब कहा कि आप पर कार्रवाई होगी, तो हेडमास्टर ने जवाब दिया- “थैंक यू।”
इतना ही नहीं, उनके जेब से रोटी भी मिली। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कलेक्टर ने किया सस्पेंड
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने तुरंत जांच के आदेश दिए। एसडीएम अकलतरा, जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण किया। पुष्टि होने पर हेडमास्टर हीरा पोर्ते (45 वर्ष) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
उन्हें सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलौदा निर्धारित किया गया है। साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
