रायपुर (CG Weather Update) : छत्तीसगढ़ में मॉनसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। शुक्रवार रात राजधानी रायपुर में हुई झमाझम बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल क्षेत्र में बने अवदाब के प्रभाव से राज्य में आज भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

24 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश
पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में अत्यधिक वर्षा दर्ज की गई है। कई स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश भी हुई। दुर्ग में सबसे कम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी (IMD Alert CG)
मौसम विभाग न छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले: गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर।
इन जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवा (30-40 किमी/घंटा) और मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
यलो अलर्ट वाले जिले: सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, बलरामपुर, कोरिया, महासमुंद, गरियाबंद।
इन इलाकों में मध्यम वर्षा और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।
रायपुर का आज का मौसम
राजधानी रायपुर में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
