CG CRIME NEWS: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ एक युवती ने अपने प्रेमी संग मिलके अपने मंगेतर को मार डाला उसकी लाश को दफना दिया. दरअसल जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोघरा निवासी पुष्पा (20) की शादी सीतापुर क्षेत्र के जजगा निवासी अमृत लकड़ा (25 साल) के साथ तय हुआ था. दोनों की शादी 7 माय को होने वाली थी. पुष्पा और अमृत की फ़ोन बर बातचीत होने लगी थी. 26 अप्रैल के दिन अमृत घोघरा में एक बारात में शामिल होने आया था इस दौरान युवती ने अमृत को मिलने के लिए बुलाया.
पुष्पा अमृत को जंगल किनारे ले गई और उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक कुल्हाड़ी से वार करके और उसका गला घोंट करके हत्या कर दी और तुरंत लाश को गड्ढे में दफ़न कर दिया.अमृत के अचानक लापता होने से परिजनों ने थाणे में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराइ. जिसके बाद पुलिस अमृत के मोबाइल की कॉल रिकार्ड एवं मोबाइल लोकेशन की जांच की. जांच में पता चला कि लापता होने के पूर्व उसकी पुष्पा के साथ बातचीत हुई है. उसका अंतिम मोबाइल लोकेशन घोघरा में मिला.

आरोपियों ने जुर्म कबूल किया
कॉल रिकार्ड एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पुष्पा से कड़ाई से पूछ ताछ की जिसमे दोनों ने जुर्म क़ुबूल किया.गुरुवार सुबह थाना बतौली, सीतापुर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला जा रहा है। फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी इस दौरान मौजूद है. पुलिस की पूछ ताछ में दोनों आरोपियों ने कहा कि दोनों मिलकर आत्महत्या करने की योजना बना रहे थे और दोनों ने रस्सी भी खरीद ली थी लेकिन इससे पहले वे कुछ कर पाते पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. और मामले में आगे की जाँच कर रही है.