Surajpur Murder: भूत ने किया पति का मर्डर… पत्नी की बात सुन पुलिस के छूटे पसीने

Surajpur Murder

Surajpur Murder: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दिवाली की रात एक पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर पति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पत्नी ने गांववालों को गुमराह करने के लिए कहा कि “भूत ने मेरे पति को मार डाला, मैंने कुछ नहीं किया।” यह सनसनीखेज मामला चंदौरा थाना क्षेत्र के जजावल गांव का है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक आनंद सिंह (35) अपनी पत्नी बसंती सिंह (30), बच्चों और मां फूलमती सिंह के साथ गोदीपारा में रहता था। दिवाली की रात आनंद सिंह (Anand Singh Murder Jajawal Village) शराब पीकर घर लौटा था। वह नशे की हालत में पत्नी पर चरित्र को लेकर शक जाहिर करते हुए झगड़ा करने लगा। इसी बात से परेशान होकर बसंती ने मां फूलमती के साथ मिलकर आनंद को ठिकाने लगाने की साजिश रच डाली।

पहले देखिए इन तस्वीरों को…

झगड़े के दौरान बसंती ने घर में रखी कुल्हाड़ी से आनंद सिंह के चेहरे और सिर पर कई वार किए। आनंद मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। इसके बाद मां-बेटी दोनों मायके चली गईं।

अगले दिन जब बसंती वापस लौटी तो उसने गांववालों से कहा कि उसके पति को “भूत ने मार डाला।” मगर गांववालों को उसकी बातों पर भरोसा नहीं हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। पूछताछ के दौरान बसंती पुलिस को बार-बार गुमराह करती रही, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने अपराध कबूल कर लिया। बसंती ने बताया कि पति की शराबखोरी और मारपीट से तंग आकर उसने अपनी मां के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *