Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के एक रिसॉर्ट में सोफे के पीछे से करीब 6 फीट लंबा अजगर निकला। जानकारी के अनुसार, रिसॉर्ट में मौजूद लोग सोफे पर आराम से बैठे हुए थे, तभी अचानक उन्हें फुफकारने की आवाज सुनाई दी। आवाज आते ही सभी लोग घबराकर बाहर भाग गए।
जब सोफा हटाया गया तो वहां एक 6 फीट का अजगर छिपा मिला। यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। रिसॉर्ट मालिक ने तुरंत सर्प मित्र सूर्यकांत को सूचना दी, जो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।



अजगर ने की काटने की कोशिश
सर्प मित्र सूर्यकांत ने बताया कि अजगर को पकड़ने के दौरान उसने काटने की कोशिश भी की, लेकिन सावधानीपूर्वक उसे काबू में किया गया। इसके बाद अजगर को सुरक्षित रूप से बोरी में रखकर जंगल में छोड़ दिया गया। घटना के बाद रिसॉर्ट में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से मौसम में बदलाव के चलते इलाके में जीव-जंतुओं की गतिविधि बढ़ गई है। संभवतः अजगर ठंड से बचने के लिए किसी खुली जगह से अंदर घुस आया होगा। हालांकि, यह कब और कैसे अंदर आया, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी।
