CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा सब्जी मंडी में सोमवार सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर पूरे मंडी क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि मंडी में रखे प्लास्टिक के बास्केट और अन्य ज्वलनशील सामान के कारण आग तेजी से फैल गई। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि कुछ ही मिनटों में धुआं आसमान तक फैल गया और पूरा इलाका काले गुब्बार से ढक गया।

मौके पर दमकल की टीम
घटना की सूचना मिलते ही भाटापारा नगरपालिका और जिला मुख्यालय बलौदाबाजार से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।
फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
मौके पर पहुंचे अधिकारी और जनप्रतिनिधि
घटना की जानकारी मिलते ही नगरपालिका अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इस हादसे में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है।
फायर ब्रिगेड की टीम अब भी आग को पूरी तरह बुझाने के प्रयास में लगी हुई है। प्रशासन ने आसपास के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
