Balodabazar Murder: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रेमी फिलहाल फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला सिमगा थाना क्षेत्र के भवानी नगर का है। यहां रहने वाले 36 वर्षीय उमाशंकर कुंभकार (Umashankar Kumbhar Murder Simga) की शादी 9 महीने पहले निशा कुंभकार से हुई थी। लेकिन शादी से पहले से ही निशा का किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध था। शादी के बाद पति के कारण मिलने-जुलने में दिक्कत आने लगी, जिसके चलते निशा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।
ऐसे रची गई साजिश और हुआ हमला
पुलिस के अनुसार, 25 अक्टूबर की शाम निशा ने अपने प्रेमी को फोन कर सिमगा बुलाया। इसके बाद उसने अपने पति उमाशंकर को झांसे में लेकर शाम करीब 7:30 बजे बेमेतरा पुराने पुल के पास भेजा, यह कहते हुए कि एक परिचित को पैसों की जरूरत है।
जैसे ही उमाशंकर वहां पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे प्रेमी ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल उमाशंकर को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पत्नी ने कबूली साजिश
थाना सिमगा पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 596/2025 धारा 109, 61(2)(क) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में पुलिस ने आरोपी पत्नी निशा कुंभकार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान निशा ने स्वीकार किया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई थी।
प्रेमी फरार, तलाश जारी
पुलिस ने निशा कुंभकार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, फरार प्रेमी की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। घायल उमाशंकर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
