CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में रविवार को तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों और मोहल्लों में पानी भर गया। मौसम विभाग के मुताबिक, 6 अक्टूबर को भी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

यहां हुई बारिश (Heavy rain in CG)
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा 49.3 मिमी सुकमा जिले में दर्ज की गई. दोरनापाल में 5 सेंटीमीटर, कुसमी में 4, दौरा कोचली, लोरमी, देवभोग, भैसमा, सुकमा, छाल में 3-3 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई. वहीं अंबिकापुर, मर्दापाल, खरसिया, महासमुंद, राजिम, बैकुंठपुर, कटेकल्याण, कटघोरा, अमलीपदर 2 में वर्षा हुई. (CG Rain Alert)
मौसम विभाग (IMD Alert CG) के अनुसार उत्तर-पूर्व बिहार और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. उत्तर बिहार और आसपास के क्षेत्रों से झारखंड होते हुए उत्तर ओडिशा तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर द्रोणिका बनी हुई है. वहीं तटीय आंध्रप्रदेश से रायलसीमा और तमिलनाडु होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर सुबह की द्रोणिका बनी हुई है. प्रदेश में 6 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी दी है.

रायपुर में आज का मौसम (Raipur Weather)
राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही बादल गरजने-चमकने के साथ वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान तापमान 23 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
