CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई से पहले जमकर हो रही बरसात, कई जिलों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी

CG Weather Update

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटों में सभी संभागों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में 56 मिमी दर्ज की गई, वहीं अधिकतम तापमान दुर्ग में 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी रायपुर में भी सुबह हल्की बारिश हुई।

मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई है। खासकर बस्तर संभाग और आसपास के जिलों में अगले 48 घंटे तक भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है।

CG Rain Alert

यहां हुई बारिश (Heavy rain in CG)

बीजापुर में 6 सेमी, दंतेवाड़ा, बड़े बचेली और गीदम में 5 सेमी, भोपालपटनम, बास्तानार और अम्बागढ़ चौकी में 4 सेमी वर्षा दर्ज की गई. वहीं गंगालूर और पाली में 3 सेमी, जबकि बड़ेराजपुर, पखांजूर, रतनपुर, बारसूर, दरभा, दोरनापाल, पटना, अजगरबहार, कुमरदा और भैरमगढ़ में 2 सेमी वर्षा दर्ज हुई. इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर इससे कम वर्षा रिकार्ड की गई।

इन इलाकों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी (CG Rain Alert)

मौसम विभाग (IMD Alert CG) ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है. इन क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, में हलकी वर्षा की संभावना है. इन इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

रायपुर का मौसम (Raipur Weather)

राजधानी रायपुर में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *