CG College Admission 2025 : प्रदेश के सभी कॉलेजों में प्रवेश की अंतिम तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक ले सकेंगे एडमिशन

CG College Admission 2025

CG College Admission 2025 : छत्तीसगढ़ शासन ने विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कॉलेज एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश (CG Higher Education Department) जारी कर दिया है। अब शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2025 तक निर्धारित की गई है।

छत्तीसगढ़ कॉलेज एडमिशन 2025

पहले 14 अगस्त तक थी अंतिम तिथि (College admission last date extended)

गौरतलब है कि पहले प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 तय की गई थी। लेकिन, सीटें रिक्त रहने और कई विद्यार्थी समय पर आवेदन नहीं कर पाने की वजह से प्रवेश तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

अब 5 सितंबर तक ले सकेंगे एडमिशन (CG College Admission 5th September)

इस फैसले से उन हजारों विद्यार्थियों को राहत मिलेगी, जो किसी कारणवश समय पर एडमिशन नहीं ले पाए थे। अब वे 5 सितंबर तक महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

College admission last date extended

इस निर्णय पर छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने कहा कि इससे हजारों विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित होगा और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उच्च शिक्षा विभाग के इस आदेश की प्रति सभी विश्वविद्यालयों, शासकीय महाविद्यालयों एवं संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *