Bastar Fake Ration Card: गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए चलाई जा रही योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। बस्तर जिले में हजारों फर्जी बीपीएल राशन कार्ड (BPL Card Scam CG) पाए गए हैं, जिनके जरिए अमीर लोग, व्यापारी और यहां तक कि सरकारी अफसर तक सस्ता राशन ले रहे थे। जांच के बाद अब तक 3,000 कार्ड निरस्त किए जा चुके हैं। (Bastar 3 thousand Ration Card Cancelled)

जांच में उजागर हुआ फर्जी राशन कार्ड का खेल (Chhattisgarh Fake Ration Card)
केंद्र सरकार के निर्देश पर बस्तर जिले में खाद्य विभाग ने बीपीएल राशन कार्ड की जांच शुरू की। अब तक 63 हजार से अधिक संदिग्ध कार्डधारी सामने आए हैं। इनमें मृत व्यक्तियों के नाम पर बने कार्ड, लंबे समय से राशन नहीं लेने वाले और ई-केवाईसी न कराने वाले उपभोक्ता शामिल हैं।

98 सरकारी अफसरों के नाम पर भी बने थे कार्ड (Government Officers Ration Card)
खाद्य विभाग की जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि जिले के 98 सरकारी अधिकारी, जिनकी अच्छी-खासी तनख्वाह है, उनके नाम पर भी बीपीएल कार्ड जारी किए गए थे। इसके अलावा 6 लाख रुपए से अधिक वार्षिक आय वाले संपन्न लोग, 25 लाख रुपए से अधिक टर्नओवर वाले 9 बड़े व्यापारी और संपन्न किसान भी BPL कार्डधारी पाए गए।
