Raipur News: शराब घोटाले के आरोपी अनवर का बेटा शोएब ढेबर गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला?

Raipur News

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शराब घोटाला (Chhattisgarh Liquor Scam) मामले के आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गंज थाना पुलिस ने जेल मैन्युअल का उल्लंघन और शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में यह कार्रवाई की है।

जानिए क्या है मामला?

केंद्रीय जेल रायपुर में विचाराधीन बंदी अनवर ढेबर (Anwar Dhebar) से मुलाकात के दौरान शोएब ढेबर (Shoaib Dhebar Arrest) ने मुलाकात कक्ष में तैनात प्रहरी को धौंस दिखाते हुए गाली-गलौज की और अनधिकृत तरीके से मुलाकात कक्ष में प्रवेश किया। इस दौरान उसने जेल अधिकारियों की अनुमति के बिना जबरदस्ती अपने पिता से मिलने का प्रयास किया, जो जेल नियमों (Raipur Jail Rules Violation) का उल्लंघन है।

 

शोएब ढेबर गिरफ्तार
शोएब ढेबर गिरफ्तार

 

जेल प्रहरी की शिकायत पर FIR और कार्रवाई

जेल प्रहरी की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने शोएब ढेबर (Shoaib Dhebar Arrest) के खिलाफ FIR दर्ज की थी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।

पहले से लगा है प्रतिबंध

हाल ही में शोएब ढेबर को केंद्रीय जेल रायपुर (Raipur Jail Rules Violation) के मुलाकात कक्ष में प्रवेश पर तीन माह का प्रतिबंध लगाया गया था, क्योंकि उसने पहले भी बिना अनुमति शासकीय कार्य में बाधा डाली थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *