रायपुर (CG Weather Update) : छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से लेकर भारी बारिश दर्ज की गई है। बस्तर और दुर्ग संभाग के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। वहीं, राजधानी रायपुर में रिमझिम बारिश के साथ दिनभर बादल छाए रहे।
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में बने कम दबाव के क्षेत्र के धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है, लेकिन 30 जुलाई तक कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है।

इन जिलों में जारी हुआ यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है। इसमें महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिले शामिल हैं। इन इलाकों में अगले 24 घंटे में मेघगर्जन, बिजली गिरने, तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) और भारी बारिश की आशंका है।

यहां जमकर बरसे बादल
मौसम विभाग के अनुसार भानुप्रतापपुर में 10 सेंटीमीटर, बड़े बचेली में 9, औंधी में 7, खड़गांव, दुर्गकोंदल, कोटा, दौरा कोचली में 6, मानपुर, गंगालूर, सूरजपुर, लालबहादुर नगर, पटना, प्रतापपुर, बास्तानार, सोनहत, साल्हेवारा, कोटाडोल में 5-5 सेंटीमीटर वर्षा हुई है।
रामानुजनगर, मोहला, सरसींवा, छुरिया, भटगांव, उसूर, मनेंद्रगढ़, डोंगरगढ़, भटगांव, कुमरदा, ओरछा, पिथौरा, अंबागढ़ चौकी, कुकदूर, बीजापुर, डोंगरगांव में 4-4 सेंटीमीटर, डौंडी, केल्हारी, कटेकल्याण, बैकुंठपुर, सारंगढ़, खड़गवा, कोहकामेटा, जशपुरनगर, कुआकोंडा, चिरमिरी, सोनाखान, अंतागढ़, चारामा, कांकेर, भानपुरी, नेरहरपुर, करपावंड, छोटेडोंगर, कांसाबेल में 3-3 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज किया गया है।
राजधानी रायपुर का मौसम आज
राजधानी रायपुर में आज पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने और रुक-रुककर हल्की बारिश होने की संभावना है। तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी।
