रायपुर : रेल यात्रियों की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने एक बड़ी पहल की है। रेलवे द्वारा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से गुजरने वाली 1052 यात्री कोचों में अत्याधुनिक CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिससे यात्रा अब और सुरक्षित हो जाएगी।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए तकनीकी अपग्रेड
यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्मार्ट और सुरक्षित रेलवे’ विजन के तहत की जा रही है, जिसके अंतर्गत रेलवे के व्यापक आधुनिकीकरण का कार्य तेज़ी से चल रहा है। हाल ही में रेलवे बोर्ड द्वारा देशभर के 74,000 कोच और 15,000 लोकोमोटिव में कैमरे लगाने की घोषणा की गई थी।
कैमरे कितने और कहाँ लगेंगे?
- आरक्षित कोचों में: 4 कैमरे प्रति कोच
- अनारक्षित कोचों में: 6 कैमरे प्रति कोच
- स्थान: प्रवेश द्वार, निकास द्वार और कोच के प्रमुख हिस्से
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी क्षमता रात में भी प्रभावी रहेगी और उच्च गुणवत्ता के वीडियो फुटेज रिकॉर्ड करने वाले कैमरों को ही इंस्टॉल किया जा रहा है।
इंस्टॉलेशन के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि यात्रियों की गोपनीयता का उल्लंघन न हो। कोच के अंदर निगरानी इस तरह की जा रही है कि सुरक्षा भी बनी रहे और यात्री असहज महसूस न करें।
रेल मंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि CCTV कैमरों से प्राप्त वीडियो डाटा का विश्लेषण कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की मदद से किया जाए। यह विश्लेषण यात्रियों की सुरक्षा में एक नई क्रांति ला सकता है।
SECR जोन के अंतर्गत आने वाली अधिकांश ट्रेनें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र को कवर करती हैं। इस कदम से इन राज्यों से सफर करने वाले लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा।
