Bilaspur News: बिलासपुर में एक ही दिन में तीन लाश मिलने से सनसनी 

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में शुक्रवार का दिन जगह-जगह से लाश मिलने का दिन रहा। गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के एक तालाब से शव मिला, वही अरपा नदी छठ घाट से एक छोटे बच्चे की लाश मिली है। तीसरी लाश शनिचरी रपटा से पुलिस को बरामद हुई है।

 

पुलिस के मुताबिक यह लाश राजा नाम के युवक की है जो अशोकनगर सरकंडा का निवासी है। राजा की मौत क्यों और कैसे हुई इसकी तह तक जाने के लिए पुलिस अब मामले की जांच करेगी।

 

फिलहाल नदी से शव निकाल कर सिम्स की मर्चुरी पहुंचाया गया है। इस दौरान लोगों ने शव को सिमस ले जाने के लिए शव वाहन को बुलाने का प्रयास किया था मगर मौके पर शव वाहन नहीं पहुंचा। किसी तरह से पुलिस ने ई वाहन में शव को सिम्स पहुंचाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *