Kondagaon News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के मर्दापाल विकासखंड के ग्राम पदेली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में खेलते समय ढाई साल की मासूम माहेश्वरी यादव (Maheshwari Yadav) करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।
लापरवाही बनी मौत की वजह (Maheshwari Yadav death current)
ग्रामीणों का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्र की विद्युत व्यवस्था लंबे समय से खराब थी। वायरिंग और उपकरण खुले पड़े थे, जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई थी, लेकिन सुधार नहीं हुआ। इसी लापरवाही के चलते मासूम की जान चली गई।
परिजनों और ग्रामीणों का फूटा आक्रोश (Kondagaon Anganwadi Child death by current)
हादसे के बाद ग्रामीण और परिजन आंगनबाड़ी पहुंचे और विभागीय लापरवाही के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि बच्चों के खेलने और पढ़ने की जगह पर इतनी गंभीर विद्युत समस्या होना प्रशासन की घोर चूक है। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।
कार्यकर्ता और सहायिका बर्खास्त (Kondagaon Anganwadi accident)
घटना के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। परियोजना अधिकारी मनीष कुमार मेश्राम ने बताया कि पदेली आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता और सहायिका दोनों को सेवा से हटा दिया गया है। हादसे की जांच जारी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच की जाएगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि केवल आश्वासन काफी नहीं है, बल्कि विभागीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।