CG Breaking: Durg: छत्तीसगढ़ के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (Hemchand Yadav University, Durg) की वेबसाइट एक बार फिर साइबर हमले का शिकार हो गई। यह पिछले तीन महीने में तीसरी बार है जब विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट हैक हुई है। सोमवार, 8 सितंबर 2025 को छात्रों ने जब वेबसाइट खोली तो उस पर “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक संदेश लिखे हुए मिले। (PM Modi Abusive Messages)
पाकिस्तानी हैकर्स ने ली जिम्मेदारी (Pakistan Zindabad Hackers)
इस हैकिंग की जिम्मेदारी पाकिस्तानी हैकर्स ने ली है। वेबसाइट पर भारत का मजाक उड़ाते हुए पोस्ट भी डाले गए थे। इस घटना ने विश्वविद्यालय प्रशासन और वेबसाइट का रखरखाव करने वाली निजी एजेंसी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हैकिंग की जानकारी छात्रों द्वारा स्क्रीनशॉट वायरल करने के बाद सामने आई, क्योंकि विश्वविद्यालय प्रबंधन और एजेंसी दोनों को इसकी कोई खबर नहीं थी। छात्रों में गुस्सा और काम ठप लगातार हो रही हैकिंग से छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परीक्षा परिणाम और प्रवेश से जुड़े सभी काम वेबसाइट पर निर्भर होते हैं, जो लगातार ठप हो रहे हैं।
छात्रों में गुस्सा, कामकाज ठप (Durg University Website Hacked)
छात्रों का कहना है कि यह सिर्फ शैक्षणिक मुद्दा नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक हुई है। पहली घटना 7 जुलाई 2025 को और दूसरी घटना 7 सितंबर 2025 को हुई थी। पिछली हैकिंग के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने वेबसाइट का ऑडिट कराने का वादा किया था, लेकिन यह प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो सकी है। सुरक्षा इंतजाम जस के तस बने हुए हैं, जिससे निजी एजेंसी की लापरवाही साफ नजर आती है।