छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है.जिले में राजस्थान के 2 दलित मजदूरों की बेरहमी से पिटाई की गई. इतना ही नहीं, उन्हें करंट के झटके भी दिए और प्लास से उनके नाखून और प्राइवेट पार्ट को भी खींचा गया. आरोपियों ने दोनों मजदूरों पर चोरी का आरोप लगाते हुए पीटा है.मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो 14 अप्रैल का बताया जा रहा है जिसमें आरोपी भी राजस्थानी वेशभूषा में दिखे. हालांकि सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि, दोनों दलित मजदूर भीलवाड़ा जिले से काम करने कोरबा की आइसक्रीम फैक्ट्री आए थे. युवकों का नाम अभिषेक भांबी और विनोद भांबी है. आरोपी भी राजस्थान के हैं और उनके परिचित हैं. बेरहमी से मारपीट का शिकार हुए दोनों मजदूर वापस राजस्थान अपने गांव चले गए. घर पहुंचकर उन्होंने परिजन को आपबीती बताई. इसके बाद वहीं पुलिस में शिकायत दर्ज की गई.
