Raipur News: राजधानी रायपुर में शुक्रवार 13 सितंबर की सुबह लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ेगी। नगर निगम ने पाइपलाइन लीकेज की मरम्मत के लिए 10 घंटे का शटडाउन लिया है। इस कारण शहर की 32 पानी टंकियों (Raipur 32 water tanks) से सप्लाई बाधित रहेगी। अनुमान है कि इस दौरान 5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित होंगे।
पाइपलाइन लीकेज की मरम्मत (Raipur pipeline leakage repair)
जानकारी के अनुसार, भाठागांव चौक के पास स्थित 150 MLD फिल्टर प्लांट से जुड़ी पाइपलाइन में लीकेज हो गया है। इसकी मरम्मत का काम 12 सितंबर की रात से शुरू होगा। इस कारण शुक्रवार सुबह 150 MLD और 80 MLD प्लांट से भरने वाली टंकियों से सप्लाई बंद रहेगी।
1.44 लाख घरों में नहीं पहुंचेगा पानी
नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक, एक पानी टंकी से औसतन 4 हजार से 4,500 नल कनेक्शन जुड़े हैं। इस हिसाब से 32 टंकियों से जुड़े करीब 1.44 लाख घरों में सप्लाई प्रभावित होगी। यानी शहर की 5 लाख से अधिक आबादी को परेशानी होगी।
शाम से बहाल होगी सप्लाई (Raipur water supply shutdown)
रायपुर नगर निगम जल कार्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 13 सितंबर की शाम से जल आपूर्ति सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएगी। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे पहले से पानी का स्टॉक कर लें और अनावश्यक रूप से पानी बर्बाद न करें।
इन टंकियों में पानी सप्लाई बंद –